पीयू एमएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रवेश परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह के अनुसार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड है। परीक्षार्थी अपने अनुक्रमांक और जन्मतिथि की प्रविष्टि कर परिणाम देख सकते हैं। एमएड प्रवेश परीक्षा 5 सितंबर 2023 को विश्वविद्यालय परिसर में हुई थी। उत्तर कुंजी के संबंध में प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करते हुए परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई।