31.1 C
Delhi
Sunday, March 23, 2025

पीयू के छात्रों ने सीएसआईआर नेट परीक्षा में पाई सफलता

पीयू के छात्रों ने सीएसआईआर नेट परीक्षा में पाई सफलता

# एक छात्र का बर्जर पेंट कंपनी में चयन

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
           वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया संस्थान के रसायन विज्ञान विषय में डा. प्रमोद कुमार के मार्गदर्शन में शोध कर रहे सतीश यादव और डा. दिनेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में शोध कर रही मुस्कान साहू ने सीएसआईआर नेट की परीक्षा उत्तीर्ण किया है। ये छात्र राष्ट्रीय स्तर की गेट परीक्षा पहले ही पास कर चुके हैं। अब ये छात्र उच्च शिक्षा के शोध संस्थान, विश्वविद्यालय में शोध कार्य तथा शिक्षण कार्य के लिए योग्य हैं।
रसायन विज्ञान विभाग के एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र हर्ष प्रताप सिंह का चयन बर्जर पेंट कंपनी संडीला हरदोई में हुआ। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो वंदना सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव, रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. प्रमोद कुमार ने कहा छात्रों की इस उपलब्धि से विभाग तथा विश्वविधालय के अन्य छात्र भी मोटिवेटेड होंगे।
विश्वविधालय के शिक्षक प्रो. देवराज सिंह, प्रो. मिथिलेश सिंह प्रो. गिरिधर मिश्रा, डा. अजीत सिंह, डा. नितेश जयसवाल, डा. दिनेश कुमार वर्मा, डा. मिथिलेश यादव, डा. काजल कुमार डे, डा. संदीप कुमार वर्मा, डा. श्रवण कुमार, डा. आशीष वर्मा, डा. सुजीत कुमार चौरसिया, डा. दीपक कुमार मौर्य, डा. रामांशु प्रभाकर, डा. पुनीत धवन, डा. शशिकांत यादव, डा. नीरज अवस्थी, डा. श्याम कन्हैया, डा. सौरभ कुमार सिंह समेत  अन्य शिक्षको ने बधाई दी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अस्पताल में घुसकर बदमाशों संचालिका को गोलियों से छलनी कर उतारा मौत के घाट 

अस्पताल में घुसकर बदमाशों संचालिका को गोलियों से छलनी कर उतारा मौत के घाट  पटना। तहलका 24x7          ...

More Articles Like This