पीयू के विधि छात्रों ने देखा लाॅयर्स कांफ्रेंस का सीधा प्रसारण देखा
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा बार काउंसिल ऑफ इंग्लैंड एंड वेल्स, लाॅ सोसाइटी ऑफ इंग्लैंड एवं कामनवेल्थ लॉयर्स एसोसिएशन के सहयोग से विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 23 एवं 24 को आयोजित “इंटरनेशनल लाॅयर्स कांफ्रेंस” के उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा-प्रसारण विश्वविद्यालय परिसर स्थित आर्यभट्ट सभागार में किया गया। दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के सभी शिक्षक एवं सभी छात्र-छात्राए जिसके साक्षी बनें।

“अंतरराष्ट्रीय लॉयर्स कांफ्रेंस” का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चन्द्रचूड थे। इस कार्यक्रम को मुख्य न्यायाधीश डी वाई चन्द्रचूड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री (कानून एवं न्याय) अर्जुन राम मेघवाल ने संबोधित किया। उद्घाटन कार्यक्रम के अतिरिक्त छह टेक्निकल सेशन भी आयोजित हुआ, जिससे सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी लाभान्वित हुए।

उक्त कांफ्रेंस के सीधा-प्रसारण कार्यक्रम में दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह, डॉ वनिता सिंह (विभागाध्यक्ष), मंगला प्रसाद यादव (पूर्व निदेशक), डॉ दिनेश कुमार सिंह, डॉ इंद्रजीत सिंह, श्रीप्रकाश यादव, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ अंकित कुमार, डॉ राजित राम सोनकर, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ राहुल कुमार राय एवं विधि के सभी छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।