पीयू के स्नातक और स्नातकोत्तर की वार्षिक परीक्षाएं 28 से
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर की वार्षिक मुख्य परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 28 से शुरू होंगी। परीक्षा में डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ और हंडिया प्रयागराज के महाविद्यालय पर मुख्य वार्षिक परीक्षा 28 मार्च से शुरू हो रही है।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर और हंडिया प्रयागराज की कुल 536 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जौनपुर, गाजीपुर को मिलाकर 315 और आजमगढ़ और मऊ को मिलाकर कुल 220 केंद्र बनाए गए हैं। हंडिया प्रयागराज के एक महाविद्यालय पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। स्नातक और स्नातकोत्तर वार्षिक परीक्षा इस बार अंतिम बार होनी है। इसके बाद आजमगढ़, मऊ के कालेज की परीक्षाएं आजमगढ़ विश्वविद्यालय कराएगा।

परीक्षा में बीए, बीएससी, बीकॉम, एमएससी, एमकॉम के संस्थागत भूतपूर्व एवं व्यक्तिगत छात्र शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने के बाद मऊ व आजमगढ़ जनपद के कई महाविद्यालयों के लोगों ने परीक्षा केंद्र की दूरी अधिक व अन्य समस्याओं को बताते हुए ऑनलाइन शिकायत की है। विश्वविद्यालय प्रशासन से परीक्षा केंद्र बदलने की मांग भी की है। इस पर निर्णय के लिए विश्वविद्यालय लगातार बैठकों का दौर चल रहा है।

इस संबंध में पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के सहायक कुलसचिव परीक्षा अजीत सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। कुछ केंद्रों को लेकर शिकायत पत्र मिला है। जिन पर विचार विमर्श कर परीक्षा केंद्रों को बदलने का निर्णय लिया जाएगा। परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी।