पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र पर फायरिंग, बेटे की मौत, पिता गंभीर
प्रयागराज।
तहलका 24×7
बारा थाना क्षेत्र का भेलाव गांव शुक्रवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया। यहां पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। तीन गोली लगने से बेटे की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।


उसी बात से खुन्नस खाए राजेश ने अपने पिता व चचेरे भाई के साथ असलहा लेकर सुबह खेत पर पहुंच गया। बिना कुछ बताए मनीष पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। तीन गोली मनीष को लगी। उसे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं।

घटना की सूचना पर डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, एसीपी बारा व कौंधियारा मौके पहुंचकर घटना की जांच में जुटे रहे। घटना से परिवार में मातम का माहौल रहा।