34.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025

पुलिस अभिरक्षा में मौत मामला : मटरू बिंद के घर पहुंचा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल 

पुलिस अभिरक्षा में मौत मामला : मटरू बिंद के घर पहुंचा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल 

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान 
तहलका 24×7 
               पुलिस हिरासत में मटरू बिंद की मौत का मामला अब सरकार की हलक में अटकने लगा है। शनिवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शाहगंज के बड़ौना गांव स्थित मटरू बिंद के घर पहुंचा और उसकी विधवा व बेटी समेत परिजनों से मिला। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों को सांत्वना दी और मौजूदा सरकार की भर्त्सना की। संत कबीर नगर के सांसद पप्पू निषाद ने परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता और बेटी की शादी व सरकारी नौकरी की मांग की। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में पुलिस निरंकुश हो गई है।
बड़ौना गांव पहुंचे सपा के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में संत कबीर नगर के सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, पार्टी जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व मंत्री राज नारायण बिंद, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्यामनारायण बिंद और शाहगंज विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश यादव शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल ने सबसे पहले मटरू की पत्नी निन्हका देवी और बेटी पूजा से मिला और पूरी घटना की जानकारी ली।
नेताओं ने परिवार को भरोसा दिलाया कि इंसाफ की लड़ाई में समाजवादी पार्टी उनके साथ है। परिवार को बताया कि मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने परिवार को आखिरी तक न्यायिक और आर्थिक सहायता देते रहने का निर्देश दिया है। यहां मुलाकात के बाद विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को प्रेषित की जायेगी और वहां से मिले निर्देशों के अनुसार आगे की रणनीति बनाई जाएगी।सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार में पुलिस बेलगाम हो चुकी है।
पुलिस की हिरासत में किसी की मौत पर प्रशासन द्वारा इकट्ठा किए गए पांच लाख रुपये के चंदे को नगदी के रुप में पीड़िता के खाते में जमा करके उसका मुंह बंद करने का कुकृत्य किया गया। पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि प्रदेश में न तो कानून है न ही व्यवस्था, कहा बहराइच की पुलिस पांच किलोमीटर की शव यात्रा निकाल रही है और जौनपुर की पुलिस एक गरीब थाने के भीतर हत्या करके उसका शव पत्नी, बेटी, रिश्तेदारों तक को न दिखाकर जबरन अंतिम संस्कार करके सारे सबूत मिटाने की कोशिश करती है। कहा मटरू बिंद के परिवार को इन्साफ दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी संकल्पबद्ध है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बारात जाते समय दूल्हे ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, दोनों पक्षों में मचा कोहराम

बारात जाते समय दूल्हे ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, दोनों पक्षों में मचा कोहराम अमेठी। तहलका 24x7      ...

More Articles Like This