पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत पर विधायक ने सीएम से अर्थिक मदद के लिए भेजा पत्र
शाहगंज, जौनपुर।
सौरभ आर्य
तहलका 24×7
कोतवाली में पुलिस हिरासत के दौरान मटरू बिंद नामक अधेड़ की मौत के मामले में विधायक रमेश सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। पत्र में विधायक ने मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में विधायक ने कहा कि बीते 18/19 अक्टूबर के दौरान कोतवाली में क्षेत्र के बड़ौना गांव निवासी मटरू बिंद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पुलिस इसे आत्महत्या बता रही, लेकिन परिजनों के मुताबिक बेरहमी से पिटाई के चलते मटरू की मौत हुई। पत्र में कहा गया कि मटरू की विधवा पत्नी निन्हका देवी व इकलौती पुत्री पूजा बिंद बेसहारा हो गए हैं। मटरू ही परिवार में एकमात्र कमाऊ सदस्य था, जो पेशे से राजगीर मजदूर था। उसकी मौत के बाद उसके आश्रितों पत्नी निन्हका व पुत्री पूजा का भरण-पोषण करने वाला कोई अन्य सदस्य नहीं रह गया है। इसके अलावा बेटी का विवाह भी तय था।
पीड़ित परिवार के पास मात्र पांच बिस्वा खेती लायक भूमि है। ऐसे में परिवार को आर्थिक सहायता की बेहद जरुरत है। विधायक ने मटरू बिंद के आश्रितों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।