पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
सिकरारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के पास मंगलवार को घेराबंदी के दौरान स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बक्शा थाना प्रभारी की निजी कार में सीधी टक्कर मार दी। हादसे में बक्शा थाने पर तैनात कांस्टेबल अमित सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। कांस्टेबल अमित सिंह की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया।
पुलिस का दावा है कि हादसे में स्कॉर्पियो सवार बदमाश भी घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को सिकरारा पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में बदमाश पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गए। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर बंधवा जंघई मार्ग पर पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में गोली लगी। उनके पास से एक कट्टा, कारतूस और पशु चोरी से मिले पैसे बरामद हुए।एएसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि बक्शा थाना के प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह को सुराग मिला कि स्कॉर्पियो सवार बदमाश नौपेड़वा की ओर जा रहे हैं। सूचना पर सिकरारा और मछलीशहर थानों की पुलिस ने पीछा शुरु किया।
दोपहर करीब सवा एक बजे सैदपुर गांव के पास घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने थानाध्यक्ष सिकरारा के सरकारी वाहन में साइड से टक्कर मारी और बक्शा थाना प्रभारी की कार में सामने से जोरदार टक्कर मारी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरी तत्परता से कार्रवाई की और फरार बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।