28.1 C
Delhi
Thursday, July 17, 2025

पुलिस ने चोरी के आभूषण के साथ आरोपी को दबोचा

पुलिस ने चोरी के आभूषण के साथ आरोपी को दबोचा

पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता 
तहलका 24×7 
               फूलपुर पुलिस ने चोरी के मुकदमें में वांछित अभियुक्त चन्दन सोनी को गिरफ्तार कब्जे से लगभग डेढ़  लाख रुपये की चोरी के आभूषण बरामद किया।इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि 7 सिंतम्बर को  दबेथुआ व थरी गांव में तथा 5 अक्टूबर को पिण्डरा व  उसरा शहीद में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर  मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए पूर्व में दो अभियुक्त सूरज यादव उर्फ लल्लू पुत्र अशोक यादव निवासी ग्राम उटरूखुर्द थाना बक्सा जिला जौनपुर व महेन्द्र मौर्या पुत्र राम अवतार मौर्या निवासी ग्राम शोभीपुर थाना चांदा जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। मंगलवार को टीम द्वारा चोरी के मुकदमें में वांछित अभियुक्त चन्दन सोनी पुत्र घनश्याम सोनी निवासी ग्राम बेलापार नौपेडवा, थाना बक्सा, जिला जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर बिन्दा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गए चांदी के 7 जोड़ी पायल, 6 जोड़ी मीना/बिछिया, सोने के 3 जोड़ी झुमके, 2 मंगल सूत्र, एक मंगलसूत्र मय लाकेट को बरामद किया।
पुलिस ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि राज सोनी उर्फ रजत पुत्र राजकुमार सोनी निवासी ग्राम भलुवाई थाना बदलापुर जिला जौनपुर मेरा भांजा है, उसके दोस्त सूरज यादव व महेन्द्र मौर्या मिलकर चोरी करते थे और समान मुझे बेचने के लिए देते थे। मेरा भांजा राज सोनी उर्फ रजत व उसके साथी सूरज यादव, महेन्द्र मौर्या ने मिलकर थाना फूलपुर के दो घरों मे चोरी की। चोरी के आभूषण को उपरोक्त द्वारा मुझे बेचने के लिये दिया था। चोरियों के आभूषणों में से कुछ जेवर राह चलते लोगों को बेचा गया। बरामद जेवरात को बनारस बेचने जा रहा था और पकड़ लिया गया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कच्चे मकान की दीवार गिरी, दो भाइयों की दबकर हुई मौत

कच्चे मकान की दीवार गिरी, दो भाइयों की दबकर हुई मौत वाराणसी। तहलका 24x7               जिले...

More Articles Like This