पुलिस ने जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को दबोचा
# एक लाख 95 हजार रुपए नगदी, 5 बाइक, 8 मोबाइल फोन बरामद
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर 10 जुआरी को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। मौके से फड़ पर एक लाख रुपए, 5 बाइक व 8 मोबाइल फोन के अलावा तलाशी तलाशी के दौरान 95 हजार रुपए नगद बरामद किया है।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर राज कालेज मैदान के पास से जुआ खेलते हुये 10 जुआरी को गिरफ्तार किया है। जिनपर संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार जुआरियों ने अपना नाम अंकित जायसवाल निवासी बेगमगंज, अच्छेलाल निषाद निवासी धर्मापुर थाना गौराबादशाहपुर, मो. इरफानुल रहमान निवासी मुफ्ती मोहल्ला, विजय सोनकर निवासी सुख्कीपुर, नन्दलाल प्रजापति निवासी दाउदपुर, मनीष सोनकर निवासी व सोनू सोनकर निवासी बेगमंगज, सुभाष यादव निवासी कलीचाबाद थाना लाइन बाजार,अम्बुज यादव निवासी कुहिया थाना सरायख्वाजा, मनीष सिंह निवासी शेरवा थाना सिकरारा शामिल हैं।