पुलिस पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने वाला भाजपा नेता समेत तीन गिरफ्तार
# हिस्ट्रीशीटर को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, नेता को भाजपा ने निकाला पार्टी से
लखनऊ/कानपुर।
विजय आनंद वर्मा
तहलका 24×7
कानपुर में पुलिस टीम पर हमला करके हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को छुड़ाने के बाद से फरार चल रहे भाजपा नेता नारायण सिंह भदौरिया, एडवोकेट गोपाल शरण सिंह व राॅकी यादव को आज पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि तीनों एक साथ नोएडा जाकर छिपे थे। वहीं हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को भी आज कानपुर के नौबस्ता मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया गया। पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा और पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। भाजपा नेता नारायण भदौरिया को पहले पद से हटाया गया और आज उसे पार्टी से भी निकाल दिया गया।

दूसरी ओर आज ही दिन में लायर्स व बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से मिलकर उन्हे ज्ञापन सौंपकर कहा था कि वीडियो में दिख रहे अधिवक्ता धीरु शर्मा व गोपाल शरण सिंह का हिस्ट्रीशीटर को छुड़वाने की घटना से कोई संबंध नहीं है। वकीलों ने सफाई दी कि उक्त दोनों लोगों की मौके पर मौजूदगी जिज्ञासा वश थी। लेकिन पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने स्पष्ट कहा कि वीडियो में दिखाई दे रहे सभी व्यक्तियों पर कार्यवाही होगी।

हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह आया पुलिस की गिरफ्त में
बताते चलें कि कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित किदवईनगर स्थित एक गेस्ट हाउस के बाहर से 2 जून को पुलिस की हिरासत से 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को छुड़ा लिया गया था, वह कानपुर दक्षिणी से भाजपा के जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया की जन्म दिन की पार्टी में शामिल होने गया था। लगभग 100-150 लोगों की भीड़ ने हिस्ट्रीशीटर को पुलिस जीप से उतार लिया था, कुछ लोग जीप के आगे लेट गए थे।

उस्मानपुर चौकी प्रभारी की ओर से इस मामले में हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह समेत 9 नामजद तथा 10 अज्ञात के खिलाफ बर्रा पुलिस ने घटना के बाद 147 (बलवा), 353 (लोकसेवक को भय दिखा कर बाधा डालना), 332 (जान बूझकर लोकसेवक को चोट पहुंचाना), 224 (आरोपित द्वारा अवैध बाधा डालना), 188 (पब्लिक सर्वेंट द्वारा जारी आदेश को न मानना), 269 (संक्रमित रोग फैलाना) में एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस कमिश्नर: किसी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा