18.1 C
Delhi
Wednesday, March 19, 2025

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दिलाई गई शपथ

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दिलाई गई शपथ

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7
               उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को विज्ञान संकाय, अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय, रज्जू भैया संस्थान, प्रबन्ध अध्ययन संकाय, फार्मेसी संस्थान, विधि संस्थान एवं इंजीनियरिंग संस्थान के छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।  शिक्षकों ने अपनी कक्षाओं को प्रारंभ करने से पहले सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।
उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा।विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि आज सड़कों पर लापरवाही से वाहन  चलाने के कारण बहुत सी दुर्घटनाएं हो रही हैं। वाहन चलाते समय अपने परिवार के बारे में जरुर सोचें। एक छोटी सी लापरवाही पूरे परिवार को उजाड़ देती है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाती।
कुलसचिव महेंद्र कुमार ने युवाओं से अपील किया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।  सड़क सुरक्षा अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. श्याम कन्हैया ने कहा कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में जन जागरूकता के माध्यम से कमी लाना है। प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना में जान गवाने वालों में युवाओं की संख्या सबसे अधिक है। इसलिए युवाओं को अधिक जागरुक एवं जिम्मेदार होने की आवश्यकता है जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
इस अवसर पर प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. अजय प्रताप, प्रो. रजनीश भास्कर, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर डॉ. एस पी तिवारी, डॉ. वनिता सिंह, डॉ. सोनम झा, डॉ. सोनी यादव, डॉ. प्रियंका जायसवाल समेत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, छात्र उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

आरके ब्लड बैंक में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

आरके ब्लड बैंक में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित शाहगंज, जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24x7             आरके हॉस्पिटल ब्लड...

More Articles Like This