पूर्व सांसद के गनर की हत्या पर बसपा उम्मीदवार ने जताया दुःख
# हत्यारे फरार, गांव छावनी में तब्दील। पुलिस की कई टीम आरोपियों की तलाश में दे रही दबिश
जौनपुर।
सौरभ आर्य
तहलका 24×7
पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर रहे अनीस खान की हत्या पर उनकी पत्नी और बसपा की लोकसभा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने घटना पर अफसोस जताते हुए पीड़ित परिवार को इंसाफ और मदद दिलाने का वादा किया।

एक दिन पहले ही बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा का टिकट पाने वाली जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी ने अनीस की हत्या पर कहा कि वो इस घटना को अंजाम देने वालों पर प्रशासन के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करवाएंगी।

धनंजय सिंह की पत्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अफसोस! एक मजबूत साथी को आज हमने खो दिया, अनीस आप हम सबकी यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे। घटना को अंजाम देने वालों पर प्रशासन के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करवाऊंगी। इस दुःख की घड़ी में मेरी सांत्वना परिवार के साथ है।”

बता दें कि जौनपुर में मंगलवार देर शाम सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव में धनंजय सिंह के पूर्व गनर अनीस खान की हत्या कर दी गई थी। अनीस की हत्या घर से कुछ ही दूरी पर की गई। सिकरारा थाना प्रभारी यजुवेंद्र सिंह ने कहा कि अनीस खान की उसके पड़ोसियों से मंगलवार दिन में लड़ाई हुई थी। उसके पड़ोसी अनिकेत, प्रिंस और पांडू ने उस पर हमला किया। गोली पांडू पुत्र मुस्तकीम ने चलाई। फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं। उन्होंने कहा कि दबिश दी जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।