पेट्रोल पंप लूट कांड में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई
# थानाध्यक्ष सहित सात पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
मिर्जापुर।
तहलका 24×7
लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा मोड़ के पास ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप पर सोमवार को हुई लूट के मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने लालगंज थाना प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप पर दो अज्ञात बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप के कैशियर से छह लाख रुपये से अधिक नगदी पिस्टल के बल पर लूट लिया था।
मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने लालगंज थाना प्रभारी उप निरीक्षक आत्माराम यादव, पीआरबी कांस्टेबल संतोष कुमार, उप निरीक्षक केशनाथ राम, हेड कांस्टेबल संतोष चौधरी, कांस्टेबल द्वितीय मोबाइल बाबूलाल, हेड कांस्टेबल निलेश कुमार यादव और कांस्टेबल कुलदीप कुमार को निलंबित कर दिया।बता दें कि ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप पर सोमवार को 4 बजे भोर में बाइक सवार दो की संख्या में पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने कैश काउंटर पर सेल्समैन और कैशियर को पिस्टल के बल पर धमकाते गए छह लाख रुपये से ज्यादा लूट कर फरार हो गए थे।
लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया। कई टीमें में लगाने के बाद भी बदमाश पुलिस से दूर हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि लालगंज क्षेत्र के ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना के मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।