पेड़ से लटकता मिला किशोर का शव
शाहगंज, जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
क्षेत्र के अक्खीपुर गांव में शनिवार की शाम आम के पेड़ से एक किशोर का शव नायलॉन की रस्सी के सहारे लटकता हुआ गांव लोगों देखा तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की जानकारी मृतक किशोर के परिजनों को दी गई तो परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या किए जाने का यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
उक्त गांव निवासी प्रिंस राजभर (16) पुत्र तिलकू शनिवार की शाम करीब चार बजे घर से सौ मीटर दूर स्थित एक आम के पेड़ से नायलॉन की रस्सी के फंदे के सहारे लटकता लोगों ने देखा। इस बात की जानकारी लोगों ने उसके परिवार को दी। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुचें। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्यवाई में जुटी है। आत्महत्या के इस मामले को प्रथम दृष्टया लोग संदिग्ध मान रहे हैं। फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल सका, परिवार के लोग भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं रहे।