पौधा लगाने के साथ उसके संरक्षण का ध्यान जरूरी : विद्यार्थी
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
विकास खण्ड शाहगंज सोंधी क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्रामसभा भदैला में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शाहगंज सोंधी ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि व भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान क्षेत्र के भदैला ग्राम सभा में 50 से अधिक पौधों का पौधरोपण किया गया।

इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि एक वृक्ष दस पुत्र के समान है। पौधरोपण कार्यक्रम में जन-जन को सहभागिता करनी चाहिए। इस बात पर भी जोर देते हुए कहा कि पौधे लगाना आवश्यक है, इसके साथ उसकी सुरक्षा अति आवश्यक है।

इस अवसर पर डॉ. शशांक शेखर मिश्रा, क्षेत्र पंचायत सदस्य मो. वाकिब, पूर्व प्रधान कृष्णनाथ मिश्रा, उमेश सिंह, शिव शंकर प्रजापति, शशि प्रकाश मिश्रा, सूर्यभान मौर्या, ओम प्रकाश तिवारी, उदय नारायण सिंह, गौतम सिंह, सोमनाथ सिंह समेत आदि लोग मौजूद रहे।