पौधों की सिंचाई कर रहे टैंकर को ट्रेलर ने मारी टक्कर, चालक घायल
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
वाराणसी जौनपुर फोरलेन पर बेलवा स्थित आनंदम रेस्टोरेंट के समीप सड़क के बीच लगे पौधों को पानी दे रहे टैंकर के पीछे से आ रही ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टैंकर पलट गया। जिसके चलते एक लेन पर लंबा जाम लग गया।घटना शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे की है।बताते हैं कि एक लेन पर गायत्री प्रोजेक्ट से जुड़े एक टैंकर द्वारा सड़क के बीच डिवाइडर पर लगे पौधों को सींचा जा रहा था।
तभी जौनपुर की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिसके कारण जहां टैंकर पलट गया वहीं ट्रेलर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे एक लेन जाम हो गया। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क के किनारे किया। वही टैंकर चालक अवध बिहारी (55) निवासी बक्सर बिहार का बायां पैर टूटने के साथ शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोटें आईं।
ट्रेलर चालक को भी चोट आई लेकिन वह घटना के बाद भाग निकला। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर सड़क पर से वाहनों को हटाया गया। वही एनएचआई के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।