26.1 C
Delhi
Saturday, September 21, 2024

प्रशिक्षण में टॉपर डिप्टी एसपी आकांक्षा का लक्ष्य है आईपीएस बनना

प्रशिक्षण में टॉपर डिप्टी एसपी आकांक्षा का लक्ष्य है आईपीएस बनना

# राय बरेली में पहली पोस्टिंग पाने वाली आकांक्षा को डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में आंतरिक प्रशिक्षण के दौरान 19 विषयों में टॉपर होने पर दो सितम्बर को मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्हें सम्मानित किया। 

कैलाश सिंह
लखनऊ। 
तहलका 24×7 विशेष 
                     डॉ. भीमरव अम्बेडकर पुलिस अकादमी के प्रशिक्षण में टॉपर और रायबरेली में पहली पोस्टिंग में तैनात डिप्टी एसपी सुश्री आकांक्षा पांडेय को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो सितम्बर को सम्मानित किया। पिता अवकाश प्राप्त अपर पुलिस अधीक्षक ओपी पांडेय और जालौन के वर्तमान डीएम राजेश कुमार पांडेय की भतीजी आकांक्षा पांडेय की ‘आकांक्षा’ और लक्ष्य है आईपीएस बनकर देश सेवा करना।
प्रयागराज की मूल निवासी और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भूगोल विषय से मास्टर डिग्री लेने के बाद पीएचडी की छात्रा रहीं आकांक्षा बताती हैं कि उन्हें सिविल सर्विसेज की तैयारी की प्रेरणा रिटायर्ड एएसपी पिता ओपी पांडेय और चाचा डीएम जालौन राजेश कुमार पांडेय से मिली। सिविल सर्विसेज की तैयारी के पहले ही प्रयास में इनका चयन 2022 में डिप्टी एसपी के पद पर हुआ। श्रीमती शारदा पांडेय इनकी मां केपी उच्च शिक्षण संस्थान प्रयागराज की प्रबंधक हैं और भाई शिवेंद्र पांडेय निदेशक हैं। मां और भाई आकांक्षा को अपने लक्ष्य पाने के लिए प्रयासरत रहने का प्रोत्साहन देते रहते हैं।
इनके पिता ओम प्रकाश पांडेय अपर पुलिस अधीक्षक पद पर रहते हुए जौनपुर, वाराणसी समेत विभिन्न जिलों में पत्रकारों के मित्र और अपराधियों के दुश्मन बने रहे। उनकी सख्त पुलिसिंग से जहां अपराधियों में डर रहता था वहीं पत्रकारों से इनका दोस्ताना अंदाज़ आज भी लोगों को याद है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

ट्रेन से कटकर महिला की मौत, ट्रैक पर आधे घंटे खड़ी रही दून एक्सप्रेस 

ट्रेन से कटकर महिला की मौत, ट्रैक पर आधे घंटे खड़ी रही दून एक्सप्रेस  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7       ...

More Articles Like This