प्रशिक्षण में टॉपर डिप्टी एसपी आकांक्षा का लक्ष्य है आईपीएस बनना
# राय बरेली में पहली पोस्टिंग पाने वाली आकांक्षा को डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में आंतरिक प्रशिक्षण के दौरान 19 विषयों में टॉपर होने पर दो सितम्बर को मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्हें सम्मानित किया।
कैलाश सिंह
लखनऊ।
तहलका 24×7 विशेष
डॉ. भीमरव अम्बेडकर पुलिस अकादमी के प्रशिक्षण में टॉपर और रायबरेली में पहली पोस्टिंग में तैनात डिप्टी एसपी सुश्री आकांक्षा पांडेय को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो सितम्बर को सम्मानित किया। पिता अवकाश प्राप्त अपर पुलिस अधीक्षक ओपी पांडेय और जालौन के वर्तमान डीएम राजेश कुमार पांडेय की भतीजी आकांक्षा पांडेय की ‘आकांक्षा’ और लक्ष्य है आईपीएस बनकर देश सेवा करना।
प्रयागराज की मूल निवासी और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भूगोल विषय से मास्टर डिग्री लेने के बाद पीएचडी की छात्रा रहीं आकांक्षा बताती हैं कि उन्हें सिविल सर्विसेज की तैयारी की प्रेरणा रिटायर्ड एएसपी पिता ओपी पांडेय और चाचा डीएम जालौन राजेश कुमार पांडेय से मिली। सिविल सर्विसेज की तैयारी के पहले ही प्रयास में इनका चयन 2022 में डिप्टी एसपी के पद पर हुआ। श्रीमती शारदा पांडेय इनकी मां केपी उच्च शिक्षण संस्थान प्रयागराज की प्रबंधक हैं और भाई शिवेंद्र पांडेय निदेशक हैं। मां और भाई आकांक्षा को अपने लक्ष्य पाने के लिए प्रयासरत रहने का प्रोत्साहन देते रहते हैं।
इनके पिता ओम प्रकाश पांडेय अपर पुलिस अधीक्षक पद पर रहते हुए जौनपुर, वाराणसी समेत विभिन्न जिलों में पत्रकारों के मित्र और अपराधियों के दुश्मन बने रहे। उनकी सख्त पुलिसिंग से जहां अपराधियों में डर रहता था वहीं पत्रकारों से इनका दोस्ताना अंदाज़ आज भी लोगों को याद है।