21.1 C
Delhi
Friday, December 1, 2023

प्रेमी के घर बैंड-बाजा के साथ बारात लेकर पहुंची प्रेमिका, घंटों चला हाई-प्रोफाइल ड्रामा

प्रेमी के घर बैंड-बाजा के साथ बारात लेकर पहुंची प्रेमिका, घंटों चला हाई-प्रोफाइल ड्रामा

लखनऊ/गोरखपुर।
विजय आनंद वर्मा
तहलका 24×7
                गोरखपुर में एक प्रेमिका सेना में नौकरी करने वाले अपने प्रेमी की शादी कहीं और तय होने की सूचना के बाद बैंड-बाजा और रिश्‍तेदारों के साथ उसके घर पहुंच गई। कई घंटे तक प्रेमी के घर पर हाई-प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा। प्रेमी से शादी नहीं होने पर वहीं मरने की धमकी देने वाली प्रेमिका को आखिरकार वहां पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर घर भेजा।
प्रेमिका का कहना है कि उसकी मौसी के घर पर दो साल पहले उसका संदीप मौर्या से परिचय हुआ था। वह प्रेमिका के घर भी आता-जाता रहा है इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाएं। इस बीच उसकी सेना में नौकरी लग गई और वह ट्रेनिंग करने चला गया। इस दौरान भी वो आता-जाता रहा और संबंध बनाता रहा। सेना में नौकरी लगने के बाद वह शादी से मुकर गया जब उसे सूचना मिली कि उसकी शादी हो रही है, तो वह बारात लेकर प्रेमी के घर पहुंची। प्रेमिका का कहना है कि उसकी शादी प्रेमी के साथ नहीं हुई तो वहीं उसके घर के सामने जान दे देगी।
लड़की की बहन और रिश्‍तेदार ने बताया कि संदीप मौर्या उसके घर आता-जाता रहा है इस बीच उसने लड़की के माता-पिता से शादी के लिए भी बात की थी। एक ही बिरादरी के होने की वजह से उन लोगों ने हामी भर दी थी इसके बाद भी उसके घर आने का सिलसिला जारी रहा जब उसकी सेना में नौकरी लग गई, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। उन्‍होंने बताया कि लड़के के खिलाफ झंगहा थाने में आईपीसी की धारा 376 और अन्‍य धाराओं में एफआईआर भी दर्ज है। कोर्ट में मामला विचाराधीन है, तो उसे शादी और सेना की नौकरी करने का भी अधिकार नहीं है पुलिस को उसे गिरफ्तार करना चाहिए।
उसने बताया कि माता-पिता को बचाने के लिए उसने हाईकोर्ट से आदेश लाया है लेकिन, ये आदेश उसके लिए नहीं है लड़की कहां जाए? उससे शादी कौन करेगा? उनका कहना है कि इस मामले में उन्‍हें न्‍याय चाहिए।

# मामले में पहले ही दर्ज है एफआईआर- एसपी नॉर्थ

गोरखपुर के एसपी (नॉर्थ) मनोज कुमार अवस्‍थी ने बताया कि जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के रामपुर रकबा का रहने वाला संदीप मौर्या सेना में सिपाही है। उसका उसी की बिरादरी की लड़की से संबंध हो गया था इस मामले में लड़की ने झंगहा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उसके खिलाफ आरोप पत्र पेश किया गया है लड़के की कहीं और शादी की सूचना पर लड़की रिश्‍तेदारों के साथ उसके घर पहुंच गई वहां पर लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की सूचना पर चौरीचौरा पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। लड़की को बताया गया है कि इसमें पूर्व में ही वो एफआईआर करा चुकी है यही वजह है कि उसे विधिक या अन्य सामाजिक तरीकों के साथ आर्मी में शिकायत करने का अधिकार है।

# लड़के को शादी से नहीं रोका जा सकता- एसपी

मनोज कुमार अवस्‍थी ने बताया कि विधिक रूप से एक घटना की एक ही एफआईआर होती है। दोबारा उसे इस बात के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है कि वो उसी से शादी करे। उनका कहना है कि उसकी पहली शादी है वो शादी करता है, तो उसे इस आधार पर शादी करने से नहीं रोका जा सकता है. पूर्व में हुए एफआईआर में उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 में एफआईआर पंजीकृत है। इसमें उसके विरुद्ध आरोप पत्र लग चुका है लड़की कई लोगों को लेकर पहुंची थी। लड़की को समझा-बुझा दिया गया है सिविल तरीके से उसे अपनी बात रखने का सुझाव दिया गया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

35765425
Total Visitors
483
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

जौनपुर : दोहरे हत्या कांड ने पकड़ा तूल, प्रजापति समाज ने निकाला कैंडल मार्च

जौनपुर : दोहरे हत्या कांड ने पकड़ा तूल, प्रजापति समाज ने निकाला कैंडल मार्च # दो सगे भाइयों की निर्मम...

More Articles Like This