26.1 C
Delhi
Saturday, September 21, 2024

फाइव स्टार होटल को बम से उड़ाने की धमकी, एमपी के छिंदवाड़ा से निकला कनेक्शन

फाइव स्टार होटल को बम से उड़ाने की धमकी, एमपी के छिंदवाड़ा से निकला कनेक्शन

छिंदवाड़ा। 
तहलका 24×7 
            मुंबई के फाइव स्टार होटल में बम रखे होने की धमकी के बाद मुम्बई पुलिस और बॉम्ब स्क्वॉड सक्रिय हो गया। आनन-फानन में होटल को खाली कराया गया, फिर वहां की तलाशी ली गई। पुलिस की साइबर टीम ने फोन करने वाले की जांच की तो उसकी लोकेशन मध्यप्रदेश प्रांत के छिंदवाड़ा के एक गांव में मिली।
साइबर टीम ने बारीकी से जांच की तो पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति मप्र के चौरई के डुंगरिया गांव का रहने वाला है।मुंबई पुलिस से मिली सूचना के बाद चौरई पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। डुंगरिया गांव के गंगाराम डेहरिया ने तीन दिन पहले मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में कॉल करके 11 बम रखे होने की सूचना दी थी। मुंबई पुलिस ने भोपाल और छिंदवाड़ा पुलिस को अलर्ट किया है, जिसके बाद से पुलिस टीम डुंगरिया में डेरा डाले हुए है।
ग्रामीणों और गंगाराम के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पहले वह होटल में शेफ का काम करता था, पिछले कुछ सालों से वह मानसिक रुप से बीमार है और कहीं भी ऐसे फोन कर देता है।पुलिस को जानकारी मिली कि फोन करने वाला गंगाराम चौरई गांव में इधर-उधर घूमता रहता है। वह कुछ साल पहले तक मुंबई के कई बड़े होटलों में शेफ का काम कर चुका है, हालांकि अब उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ चुकी है।
परिजनों द्वारा ये सब बताए जाने के बाद भी पुलिस गंगाराम की खोज में जुटी हुई है।ग्रामीणों ने बताया की गंगाराम बोलचाल में स्मार्ट है। उसकी अंग्रेजी भाषा पर भी अच्छी पकड़ है। इससे पहले उसने एक कलेक्टर को फोन पर धमकी दी थी। मानसिक बीमारी के कारण उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। युवक के पास मुंबई सहित देश के कई बड़े होटलों के नंबर और जानकारियां भी हैं। इसके साथ ही वह मानसिक रुप से बीमार होने की वजह से लोगों को परेशान करता रहता है।
इस मामले में चौरई थाना के टीआई दिलीप पंचेश्वर ने कहा कि आरोपी गंगाराम के मानसिक रुप से बीमार होने की पुष्टि डुंगरिया ग्राम पंचायत के लोगों ने की है। ग्राम पंचायत से लिखित में पत्र लेकर मुंबई पुलिस को भेज दिया गया है। हालांकि, इसके बाद भी पुलिस गंगाराम को तलाश रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

ट्रेन से कटकर महिला की मौत, ट्रैक पर आधे घंटे खड़ी रही दून एक्सप्रेस 

ट्रेन से कटकर महिला की मौत, ट्रैक पर आधे घंटे खड़ी रही दून एक्सप्रेस  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7       ...

More Articles Like This