बंगाल गंगा क्रूज की वाराणसी से प्रयागराज तक की यात्रा शुरु
# प्रयागराज के अलावा वाराणसी से चुनार, मिर्जापुर, गाजीपुर और बलिया तक किया जाएगा संचालन
प्रयागराज।
तहलका 24×7
20 कमरे में 40 पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था वाले बंगाल गंगा क्रूज के संचालक राज सिंह ने कहा कि आज से हम इसकी शुरुआत कर रहे हैं। पहले दिन कुल 12 पर्यटक पहुंचे हैं जो दिल्ली वेस्ट बंगाल और पुणे से हैं। उन्होंने बताया कि पर्यटकों को वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर काशी के ही नाविकों के बोट से घुमाया गया है। क्योंकि हमारी क्रूज गंगा के किनारे नहीं लग सकती है।उन्होंने बताया कि 4 दिनों के लिए बोर्ड करेंगे। इस क्रूज में कुल 20 कमरे हैं, जिनमें 40 लोगो के रहने की व्यवस्था है।

संचालक राज सिंह ने बताया कि क्रूज में हमने वाराणसी के भोजन को अपने मेन्यू में रखा हैं। जिसमें कचौड़ी, चाट, पानी पूड़ी, बनारसी पेड़ा सहित शुद्ध शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट को इस तरह से बनाया गया है कि आप अपने परिवार के साथ भोजन भी कर सकते हैं और साथ ही मां गंगा के दृश्य को अपने सामने देख सकते हैं।क्रूज के आगे का हिस्सा काफी खूबसूरत है। उसमें टाइटैनिक जैसा व्यू दिया गया है।

जहां लोग तिरंगे के साथ तस्वीर ले सकते हैं। इसके अलावा रुफटॉप भी बनाया गया है जहां पर पर्यटक अपना समय बिता सकते हैं। उन्होंने बताया कि हम अपने क्रूज को वहीं खड़ा करते हैं जहां से एक सुंदर दृश्य पर्यटकों को देखने को मिले। बनारस में रामनगर किले के ठीक सामने क्रूज को खड़ा किया गया।