29.1 C
Delhi
Tuesday, October 8, 2024

बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने दो को दौड़ाया, एक ओवरब्रिज पर चढ़ा, पुलिस के सामने कूदकर दी जान

बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने दो को दौड़ाया, एक ओवरब्रिज पर चढ़ा, पुलिस के सामने कूदकर दी जान

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7
              लाइन बाज़ार थाना क्षेत्र के शिवापार बाई पास के पास बच्चा चोर समझकर दो युवकों  को ग्रामीणों ने दौड़ाया, जिसमें एक युवक वाराणसी लखनऊ हाईवे पर नेवादा गांव के पास बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया।जबकि एक को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
युवक के ब्रिज पर चढ़ने के सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर उसे उतारने का प्रयास कर रही थी, लेकिन उसने ब्रिज से कूद कर जान दे दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी। मंगलवार भोर में करीब तीन बजे दो लोग संदिग्ध रुप से घूमते दिखाई पड़े। ग्रामीण दोनों को बच्चा चोर समझकर दौड़ा लिए, जिसमें एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
दूसरा सड़क को पार करने के लिए बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया, वह नौ घंटे तक ऊपर बैठा हुआ रहा। पुलिस व फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर उसे उतारने का प्रयास कर रही लेकिन वह उतरने को तैयार नही हुआ। उसने कूद कर जान दे दी। इस घटना में एक बार फिर पुलिस की लापरवाही सामने आई है।
लगभग 10 घंटे तक ब्रिज पर चढ़े युवक को बचाने के लिए पुलिस कोई ठोस पहल नहीं कर पाई। मृतक अविनाश  कुमार (31) बिहार प्रांत  के समस्तीपुर का रहने वाला है। इस मामले में थानाध्यक्ष किशोर कुमार चौबे ने बताया की युवक मानसिक रुप से विक्षिप्त था शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया गया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

एसडीएम, सीओ ने होटल पर की छापेमारी

एसडीएम, सीओ ने होटल पर की छापेमारी शाहगंज, जौनपुर। एखलाक खान  तहलका 24x7               नगर के अयोध्या मार्ग...

More Articles Like This