बरनवाल समाज ने अहिबरन जयंती पर आयोजित किए कार्यक्रम
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
गुरुवार रात बरनवाल समाज ने महाराजा अहिबरन जयंती का आयोजन किया। ताड़ीखाना रोड स्थित मैरेज लॉन में आयोजित कार्यक्रम में समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।अध्यक्ष सुभाषजी आर्य ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत हवन के साथ हुई। इस मौके पर बच्चों और महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
ओम बरनवाल ने गणित का मैजिक शो प्रस्तुत किया। देवस्य बरनवाल ने इतिहास से जुड़ी जानकारियों पर प्रश्नोत्तर का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में नगर के अन्य समाज से जुड़े लोग भी शामिल रहे। इनमें अनिल मोदनवाल, संदीप जायसवाल, शिम प्रकाश गुप्ता सिंम्पू प्रमुख थे।
कार्यक्रम में डा. जयप्रकाश बरनवाल, जयशंकर बरनवाल, रमेश बरनवाल, संजय बरनवाल, गोपालजी बरनवाल, बृज किशोर बरनवाल, राकेश बरनवाल, महामंत्री नरेन्द्र बरनवाल और कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार बरनवाल समेत तमाम पदाधिकारी और सजातीय बंधु मौजूद रहे।