बरेली : दहेज में कार न मिलने पर तीन तलाक देकर बहु को निकाला घर से
बरेली, लखनऊ।
तहलका 24×7
दहेज में कार न मिलने पर पति और ससुरालियों ने महिला का उत्पीड़न किया। परिवार परामर्श केंद्र पर समझौता होने के बाद ससुराली विवाहिता को ले गए और मारपीट की। पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। राज्य महिला आयोग के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
बारादरी के चकमहमूद निवासी नसरीन ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह 23 जुलाई 2022 को चक सकलैन नगर निवासी अकरम के साथ हुआ था। शादी के बाद से पति अकरम, सास जुबैदा, देवर न शादाब, मुस्तफा, ननद रूबी, जुबी और उनके मौसा आए दिन मारपीट करते थे। पीड़िता ने शिकायत की तो मामला परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचा। जहां पर समझौता होने के बाद अकरम पत्नी को साथ ले गया। 29 सितंबर को रात 9 बजे अकरम ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो महिला आयोग से शिकायत की गई। इसके बाद बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।