बाबासाहब व्यक्ति नहीं भारतीय समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं : राकेश मौर्य
जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिला समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सांसद के नईगंज स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को संविधान निर्माता, न्यायविद, शिक्षाविद्, समाज सुधारक, दार्शनिक, लेखक और भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी आयोजित कर डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित हुई।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि 1956 में उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाकर लाखों लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया। उनकी पुण्यतिथि 6 दिसंबर भारतीय समाज के लिए महत्वपूर्ण दिन है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने सामाजिक समानता, न्याय और मानवाधिकारों के लिए संघर्ष किया। इस दिन, हम भारतीय संविधान के जनक और समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की याद में उनके योगदान और जीवन के आदर्शों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। डॉ. अंबेडकर का जीवन केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे भारतीय समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने एक स्वर में बाबासाहब के संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। गोष्ठी को पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, प्रदेश सचिव राजेश यादव, सुशील दुबे, श्यामबहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, वीरेंद्र यादव, हरिश्चंद्र प्रभाकर आदि ने संबोधित किया। गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख जयंती यादव, राहुल त्रिपाठी, लकी त्रिपाठी, संतोष मौर्य मुन्ना, गुलाब यादव सहित नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।