27.1 C
Delhi
Sunday, September 8, 2024

बिहार में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भूना 

बिहार में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भूना 

# लड़की समेत 3 की मौत, प्रेम प्रसंग का मामला

लखीसराय। 
तहलका 24×7 
              बिहार के लखीसराय में जहां एक तरफ आस्था के महापर्व छठ का दूसरा अर्घ्य देने में लोग जुटे थे, वहीं दूसरी तरफ शहर के पंजाबी मोहल्ले में एक युवक खूनी वारदात को अंजाम देने के फिराक में लगा था। दरअसल छठ घाट से घर लौट रहे एक ही परिवार के छह लोगों पर पहले से घात लगाए एक सनकी युवक ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना की पूरी जानकारी ली और मामले की तफ्तीश में जुट गए।
दरअसल पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया है। जानकारी के मुताबिक लखीसराय के पंजाबी मोहल्ले में एक सनकी प्रेमी ने प्रेमिका समेत परिवार के छ: लोगों को गोली मार दी। घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।स्थानीय लोगों ने सभी को लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया और चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए राजधानी के पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान प्रेमिका की भी मौत हो गई।
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि लड़की की एक युवक से फोन पर अक्सर बात होती थी। वो उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की ने शादी से इंकार कर दिया था। फिर भी वो नहीं माना और अक्सर शादी की बात करता रहता था। घर के लोग मना भी करते थे लेकिन वो नहीं माना।हालांकि उन लोगों को ये अंदेशा नहीं था कि लड़का इस तरह की घटना को अंजाम देगा, क्योंकि बहुत पहले ये बात खत्म हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे लखीसराय पुलिस कप्तान पंकज कुमार और जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक पिस्टल भी बरामद किया गया है। घटना में प्रेमिका समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लोगों का इलाज पटना में चल रहा है. पूरे मामले की तफ्तीश अभी जारी है।
पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने बताया कि पंजाबी मोहल्ले में छठ पूजा के अर्घ्य के बाद आशीष चौधरी नामक युवक ने एक ही परिवार के सदस्यों को गोली मारी है। 4-5 लोग घायल हुए थे जिसमें 3 लोगों की मौत की सूचना है। मृतक परिवार की लड़की के साथ आरोपी युवक प्रेम करता था और शादी करना चाहता था लेकिन परिजन तैयार नहीं थे। घटना को अंजाम देने के बाद प्रेमी फरार हो गया है, जबकि उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। दो साल पहले भी कबैया थाना में मामले की रिपोर्ट की गई थी, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ था। परिवार द्वारा समझौते के बाद मामला शांत हो गया था।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

श्रीकृष्ण बरही महोत्सव में थानेदार का तांडव, आक्रोशित व्यापारी धरने पर बैठे 

श्रीकृष्ण बरही महोत्सव में थानेदार का तांडव, आक्रोशित व्यापारी धरने पर बैठे  # कार्यक्रम में आए कलाकारों, दुकानदारों, महिलाओं और...

More Articles Like This