बिहार : सीएम नीतीश ने विधानसभा में इशारों के साथ बताया सेक्स और गर्भ रोकने का फॉर्मूला
# इस दौरान विधानसभा में मौजूद महिला विधायक हुई असहज, हाथों से मुंह ढंका
पटना।
तहलका 24×7
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिन पहले अपने मंत्री डॉ. अशोक चौधरी के सिर पर श्रद्धांजलि सभा का फूल डालने के लिए चर्चा में थे। इसके पहले उन्होंने डॉ. चौधरी का सिर एक पत्रकार से टकरा दिया था। उसके पहले नीतीश ने एक बार धरती के खत्म होने की बात भी की थी। नीतीश ऐसे नहीं थे, लेकिन ऐसा व्यवहार और ऐसी बात अब ज्यादा आ रही हैं।

इन्हीं बातों के आधार पर उनके पुराने साथी और पूर्व सांसद अरुण कुमार ने आरोप लगाया था कि जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सीएम नीतीश को गलत दवा दे रहे हैं कि मेमोरी लॉस हो। लेकिन, मंगलवार को कुछ ऐसा बोल गए नीतीश कुमार कि उसे छापा ही नहीं जा सकता। उन्हें बताना था कि लड़कियों की शिक्षा के कारण बिहार में जन्म-दर नियंत्रित हो रहा है, लेकिन उन्होंने बिहार विधानसभा में इसकी पूरी शारीरिक प्रक्रिया बता दी। उन्होंने विधानसभा में बेपरवाही से लड़का- लड़की के विवाह के उपरांत सेक्स करने और गर्भ धारण के रोकने की बात बाकायदा इशारों के साथ बताई। उन्होंने कहा कि जब लड़की पढ़ी लिखी होगी तो सेक्स के दौरान चरमोत्कर्ष के समय बाहर कर गर्भ धारण से बच सकती है। जब वह यह बातें बता रहे थे बाकायदा हाथों के साथ इशारा भी रहे थे जिससे विधानसभा में मौजूद महिला विधायक झेंप गयी। विपक्ष के विधायकों ने इस अशोभनीय बातों के लिए उन्हें रोका कि आप सीएम हैं और शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखें तो सीएम नीतीश कुमार उनकी बातों को काटते हुए अपने बात पूरा करने में मशगूल रहे। हालांकि जब हंगामा हुआ तो उन्होंने झुंझलाते हुए माफी मांगी।