बेटी की शादी से पहले उठी पिता की अर्थी
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में हड़ही निवासी अल्ताफ अहमद (42) पुत्र फैयाज अहमद की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अल्ताफ शाम करीब 4 बजे मानीकलां से अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में बरंगी तिराहा के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक अल्ताफ अहमद की बेटी की शादी आगामी 28 अक्तूबर को तय थी। शादी की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही थीं, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। थाना प्रभारी रामाश्रय ने बताया की शव का पंचनामा करके परिजनों को सौप दिया गया।