बैट्री सर्विस की दुकान में चोरी
# पुलिस की उदासीनता से पीड़ित परेशान
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर के आज़मगढ़ रोड स्थित मोहल्ला हुसैनगंज में राधेश्याम बैट्री सर्विस की दुकान में बीती 1 सितम्बर की रात चोरों ने धावा बोल दिया। अराजक तत्वों ने दुकान का ताला तोड़कर मोटरसाइकिल, कार और ट्रैक्टर की कई नई-पुरानी बैटरियां चोरी कर लीं।

चोरी गए सामान की कीमत लगभग 1.5 से 2 लाख रुपये बताई जा रही है।पीड़ित राधेश्याम यादव ने बताया कि घटना की लिखित तहरीर स्थानीय पुलिस को सौंप दी गई है, लेकिन न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही अब तक मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस की इस उदासीनता से पीड़ित व आसपास के व्यापारी वर्ग में आक्रोश व्याप्त है।

व्यापारियों का कहना है कि आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने में पुलिस की लापरवाही से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।फिलहाल शुक्रवार की शाम पहुंचे उप निरीक्षक घटना की जांच पड़ताल में जुटे रहे।