ब्लाक स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
विकासखंड शाहगंज सोंधी के सभागार में ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक बुधवार को एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि बीएलबीसी बैठक का उद्देश्य ब्लॉक और बैंकर्स के बीच समन्वय स्थापित कर ऋण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुगम बनाना है।
अग्रणी जिला प्रबंधक शंकर चंद्र सामंत ने कैश क्रेडिट लिमिट, फसली ऋण, प्रधानमंत्री बीमा योजना, बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना पर चर्चा करते हुए इसकी प्रगति बढ़ाने का निर्देश शाखा प्रबंधकों को दिया। बैंक सखियों के समक्ष आने वाली कठिनाइयों को सुना और उसके निस्तारण के उपाय बताए। एफएलसी के इंचार्ज कमलेश यादव ने बैंक सखियों से समूह को पंच सूत्र का पालन कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ब्लॉक मिशन प्रबंधक संदीप दिवेदी, भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बड़ौदा यूपी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक और बैंक सखियां उपस्थित रहीं।