21.1 C
Delhi
Tuesday, October 7, 2025

भण्डारे में श्रद्धालुओं ने जमकर चखा प्रसाद, देर रात तक चला भण्डार

भण्डारे में श्रद्धालुओं ने जमकर चखा प्रसाद, देर रात तक चला भण्डार

खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
              पाराकमाल गांव में स्थित मन्दिर पर सोमवार की रात भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें मां दुर्गा के जयकारों और भक्ति संगीत के बीच श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। सूरज ढलते ही भण्डार का शुरु हुआ जिसमें देर रात तक प्रसाद वितरण का सिलसिला चलता रहा।भण्डारे में पूड़ी-सब्ज़ी, हलवा और अन्य व्यंजन परोसे गए, जिनका श्रद्धालुओं ने आनंदपूर्वक स्वाद लिया।
युवाओं और मन्दिर समिति के सदस्यों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया। समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व बीडीसी नन्दलाल राजभर ने बताया कि यह वार्षिक आयोजन पाराकमाल की धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। देर रात तक मां दुर्गा के भजनों के साथ भक्तों की भीड़ लगी रही। वातावरण भक्तिमय बना रहा और सभी ने मां दुर्गा से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। भण्डारे में लगभग पंद्रह सौ भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान सहयोग में कमलेश राजभर, सुरेंद्र कुमार, मीना देवी, राजीव कुमार, डा. सुनील कुमार, कपिल राज, आयुष राज, चंदन, धर्मेंद्र कुमार, गुलशन कुमार, विनोद, उमेश, सन्तोष कुमार, बब्लू, नीतीश आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुकुट पूजन के साथ शुरु हुआ रामलीला मंचन

मुकुट पूजन के साथ शुरु हुआ रामलीला मंचन # मुम्बई से आये पर्सी गोदरेज डालीकुका ने फीता काटकर किया शुभारंभ खेतासराय,...

More Articles Like This