भाजपा नेता ने सिपाही को जड़ा थप्पड़, केस दर्ज, बेटा गिरफ्तार
श्रावस्ती।
तहलका 24×7
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक वीडियो उस वक्त सुर्खियों में आया जब एक बीजेपी नेता सिपाही को थप्पड़ जड़ता नजर आया। यह वीडियो भिनगा नगर के ईदगाह तिराहे का बताया जा रहा है। भिनगा पुलिस के अनुसार श्रावस्ती के भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता शुक्रवार रात करीब 10 बजे अपनी कार से जा रहे थे। ईदगाह तिराहे पर ब्रेक लगने से जब उनका वाहन रुका, तो पीछे से स्कूटी लड़ गई। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी बीच बचाव करने पहुंचे तो भाजपा नेता राजेश गुप्ता और उनका बेटा पुलिस कर्मियों से भिड़ गए।
आरोप है कि उन्होंने सिपाहियों को अपशब्द कहे और एकु सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया।भिनगा क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि ईदगाह तिराहे पर दो पक्षों में विवाद हो गया। ड्यूटी पर तैनाती सिपाही मौके पर पहुंचे तो उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की गयी। कोतवाली में सिपाही की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
वारदात के बाद पुलिस ने राजेश गुप्ता के बेटे जयदीप गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है। भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता का कहना है कि वे अपने बेटे जयदीप के साथ पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। ईदगाह तिराहे पर गोवंशों का झुंड मौजूद था। उन्हें रास्ते से हटाने के लिए स्कॉर्पियो को खड़ी कर दिया गया।