मंडलीय टीम का नेतृत्व करेंगे छात्र उमेश पांडेय
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
नेशनल इंटर कालेज के छात्र उमेश पांडेय की अगुवाई मंडलीय कबड्डी टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। बीते दिनों महामंडलेश्वर श्री कृष्ण यति इंटर कॉलेज वृंदावन गाजीपुर में आयोजित 68वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय बालक/बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग के टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा के छात्र उमेश पाण्डेय का चयन मंडल की टीम में हुआ जो 68 वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
विद्यालय पहुंचने पर मंगलवार को छात्र उमेश का प्रधानाचार्य, शिक्षकों तथा छात्रों द्वारा करतल ध्वनि से जोरदार स्वागत किया गया। इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार खरवार द्वारा खेल शिक्षक रमाकांत सिंह व अमर सिंह यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया।