मंत्री के निर्देश पर एसडीएम ने लगाई चौपाल
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र के पिलकिछा गांव में सप्ताह पूर्व कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी का दलित के घर रात्रि प्रवास के बाद गांव सुर्खियों में आ गया। विकास कार्यों में मिली खामियों को लेकर मंत्री ने एसडीएम को कड़ा निर्देश दिया था कि गांव में चौपाल लगाकर सारी समस्याएं दूर की जाएं। जिसके अनुपालन में शुक्रवार को चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई।
उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, बीडीओ गौरवेंद्र सिंह के अलावा विद्युत, स्वास्थ्य और आपूर्ति विभाग आदि के अधिकारियों की मौजूदगी में चौपाल का आयोजन किया गया। बस्ती में आवगमन के लिए रास्ता न होने पर बीडीओ ने मार्ग बनाने का आश्वासन दिया। चौपाल में आवास, शौचालय, पेंशन, राशनकार्ड, पशुसेड आदि को लेकर दर्जनों प्रार्थना पत्र दिया गया। जिम्मेदार अधिकारियों ने सभी के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रधान नरेंद्र यादव सचिव प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे।