मकान की शटरिंग खोलते समय पटरा व मलबा गिरने से श्रमिक की मौत
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
बृहस्पतिवार की शाम थाना क्षेत्र के कोतवालिया कलांपुर गांव में एक मकान निर्माण के दौरान शटरिंग खोलते समय पटरा व मलबा गिरने से घायल हुए श्रमिक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार कनवरिया गांव निवासी मेवालाल कोतवलिया कलांपुर गांव निवासी इस्लाम के घर श्रमिक के तौर पर काम कर रहे थे।

शाम के समय मेवालाल बारजे की शटरिंग खोल रहे थे, अचानक पटरा व ईंट उनके ऊपर गिर गई। मलबे में दबने से मेवालाल बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया। परिजन शव लेकर घर चले गए।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। मृतक के तीन बेटे वा दो बेटी हैं। बड़ी बेटी वंदना की शादी हो गई है।थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया की घटना की सूचना है, पुलिस मौके पर गई है। परिजन की तहरीर पर कारवाई की जाएगी।