महाविद्यालय प्रबंधक को अज्ञात नंबरों से कॉल कर परेशान करने पर केस दर्ज
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
श्रीमती राजदेई सिंह महिला महाविद्यालय के प्रबंधक को कई दिनों से विभिन्न मोबाइल नंबरों से लगातार कॉल व मैसेज कर परेशान करने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की है।प्रबंधक द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि 28 अक्टूबर 2025 से लगातार अज्ञात व्यक्ति द्वारा विभिन्न मोबाइल नंबरों से कॉल कर अभद्रता, धमकी एवं अशोभनीय बातें कर रहा है, जिससे महाविद्यालय की छात्राएं व कर्मचारी भी परेशान हैं।

आरोप है कि फोन करने वाला डीजी शशि महत्वान, डीजी संजीव गौरव, डीजी शिल्पा आदि के नाम पर कॉल कर अफवाह फैलाने तथा महाविद्यालय की प्रतिष्ठा धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। प्रबंधक ने बताया कि कुछ छात्राओं तथा स्टाफ के नंबरों पर भी लगातार कॉल कर उत्पीड़न किया गया। पुलिस ने इस मामले में 14 मोबाइल नंबरों को आरोपित के रुप में दर्ज करते हुए केस दर्ज कर जांच शरु की है।








