महिला और उसके देवर से पिटाई के आरोपी पर केस दर्ज
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र स्थित खनुवाई गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने महिला और उसके देवर की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है।
खनुवाई गांव निवासी पवन कुमार यादव की पत्नी मुनीता यादव ने आरोप लगाया कि बीते तीन नवंबर को पुरानी रंजिश के चलते अजय कुमार, उनके भाई आलोक कुमार, बेटे प्रांजल और भतीजे अंकित यादव ने पुरानी रंजिश के चलते उनके परिवार पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। गाली गलौज कर रहे दबंगों ने मुनीता और उनके देवर अंकुल यादव को बुरी तरह मारा पीटा जिससे दोनों घायल हो गए।
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने आरोप लगाया कि दबंगों ने जान से मारने की धमकी भी दी।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।