महिला की तहरीर पर चार के खिलाफ धमकी देने और रंगदारी मांगने का केस दर्ज
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
सरपतहा थाना क्षेत्र के भैसौली गांव निवासी नीतू तिवारी पत्नी विजय तिवारी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ धमकाकर गाली गलौज देते हुए रंगदारी मांगनें का केस बदलापुर थाने की पुलिस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।


20 हजार रुपये की मांग किए। झांसे में आकर पांच हजार रुपया दे दिया।दोबारा यह लोग पैसा मांगने लगे तो पीड़िता ने घर बनवाने के बाद भुगतान करने को कहा। पीड़िता का आरोप है कि बदलापुर चौराहे पर बुलाकर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ा ग्रुप हवाला देते हुए पैसा पैसा न देने पर पति की हत्या कराने की धमकी देने लगे।महिला को तमंचा दिखाकर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रोहित मिश्र ने बताया कि आरोपियों पर सम्बन्धित धारा में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।