महिला को जिंदा जलाने वाले आशिक पर केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
सरपतहां थाना क्षेत्र के बसिरहां गांव में गुरुवार की तड़के एक महिला को जलाने के मामले में आरोपी युवक के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। उधर वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में उक्त महिला जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रही है।
बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी लालजी बिंद की चालीस वर्षीया पत्नी पविदा घर पर अकेली अपनी छोटी बिटिया और इकलौते लड़के के साथ रहती है। पति जीविकोपार्जन के लिए मुंबई रहता है। महिला की बेटी और गांव में ही ननिहाल में रहने वाले मटियरा गांव निवासी विनय पुत्र रामचेत के बीच की प्रेम प्रसंग की चर्चा गांव में चल रही थी।
जिसे लेकर महिला ने युवक को फटकार भी लगाई और बिटिया को रिश्तेदार के घर भेज दिया।आरोप है कि गुरुवार की भोर में युवक महिला के घर में घुसकर उसके ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे तबतक युवक मौके से फरार हो गया।
पीड़िता को आनन-फानन में स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया।घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा भी मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि महिला के बयान और तहरीर पर युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है।