माँ ने छत से फेंक कर ले ली मासूम बेटी की जान
# प्यार में दीवार बनी थी बेटी, माँ घटना सीसी टीवी कैमरे मे कैद
बरेली।
तहलका 24×7
ढाई साल की बच्ची की छत से गिरकर हुई मौत के मामले को परिवार ने हादसा समझ लिया था। बच्ची के दफन होने के बाद पड़ोसी के कैमरे में जो दृश्य कैद हुआ वह काफी डरावना था। जिसमें खुद माँ अनम अपनी ढाई साल की बच्ची को छत से फेंक रही है। वीडियो के आधार पर पति मुर्शिद ने आरोपी पत्नी पर केस दर्ज कराया और अनम पकड़ी गई।
जानकारी के मुताबिक अनम किसी और के साथ रिलेशन में थी। मासूम बेटी ने अपने पिता को बता दिया था की मम्मी दिन भर किसी से बात करती हैं। इधर अनम बच्ची के होते हुए घर नहीं छोड़ पा रही थी। प्रेमी ने बच्ची को साथ लाने से इंकार कर दिया। बाहरी युवक के प्रेम में उसने अपनी ही बेटी की जान ले ली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी माँ को सलाखों के पीछे भेजकर घटना की जांच में जुटी हुई है।