मां ने इकलौते मासूम बेटे की देवी को चढ़ा दी बलि
बिजनौर।
तहलका 24×7
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने देवी माँ को प्रसन्न करने के लिए अपनी ममता का गला घोंट दिया। महिला ने अपने चार साल के मासूम और इकलौते बच्चे की बलि चढ़ा दी।

जानकारी के अनुसार पहले महिला ने बेटे का सर फावड़े से काट दिया और उसके बाद चूल्हे पर रखकर जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ने अपने इकलौते बेटे की हत्या करने की बात कबूल की है।

उसने कहा कि सपने में देवी मां आई थीं और बलि मांगी तो बेटे को भेंट स्वरूप बलि चढ़ा दी। उसने कहा कि सपने में देवी मां ने कहा कि तुम अपना बेटा मुझे दे दो, मैं ले जाना चाहती हूं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है।पुलिस के अनुसार आरोपी महिला मानसिक रूप से बीमार है।