26.1 C
Delhi
Saturday, September 21, 2024

मुकदमे में सुलह के लिए विधवा और उसकी दो बेटियों को मिल रही धमकी

मुकदमे में सुलह के लिए विधवा और उसकी दो बेटियों को मिल रही धमकी

# पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी को पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान 
तहलका 24×7 
               जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, महिलाओं के कपड़े फाड़ने और रिहायशी छप्पर जला देने के मामले में पीड़ितों को सुलह करने के लिए डराया धमकाया जा रहा है। पीड़ित युवती ने क्षेत्राधिकारी को पत्र लिखकर मामले में त्वरित कार्रवाई करने और दबाव बनाने वाले विपक्षियों पर एक्शन लेने की मांग की है। पीड़िता ने आईजीआरएस पर भी इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है।
सबरहद उजरौटी गांव निवासी विधवा मीरा का उनके पट्टीदार समराज से जमीनी विवाद चल रहा था। बीते 13 अगस्त को राजस्व टीम पैमाइश करके गयी। उसके बाद समराज के परिवार के लोग लाठी, डण्डा लेकर मीरा, उसकी बेटी रंजना और सोनी को मारने-पीटने लगे। तीनों बुरी तरह घायल हो गईं। आरोप है कि समराज के बेटे केसरे ने रंजना के कपड़े फाड़ दिए और मीरा के रिहायशी मड़हे को आग लगा दिया।
मामले में एफआईआर दर्ज हुई लेकिन उसमें आगजनी और कपड़े फाड़ने की घटनाओं का जिक्र नहीं था। पुलिस ने मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था।पीड़ित रंजना का आरोप है कि जमानत पर छूट कर आने के बाद विपक्षी सुलह करने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं। रंजना के मुताबिक उन लोगों को दहशत में लाने के लिए पिछले तीन दिनों से रात को 12 से एक बजे के आस-पास नकाबपोश बाइक सवार वहां आते हैं और घर की तरफ स्टेयरिंग करके डराने का प्रयास करते हैं।
पीड़िता ने बताया कि उनका परिवार डरा व सहमा हुआ है। डर है कि कहीं विपक्षी रात को अंधेरे का फायदा उठाकर कोई बड़ी घटना को अंजाम न दे दें।पीड़िता ने अपने पत्र में मांग किया कि उसकी शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और कोतवाली पुलिस को निष्पक्ष जांच कर जल्द कार्रवाई के लिए आदेश दिया जाए।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

ट्रेन से कटकर महिला की मौत, ट्रैक पर आधे घंटे खड़ी रही दून एक्सप्रेस 

ट्रेन से कटकर महिला की मौत, ट्रैक पर आधे घंटे खड़ी रही दून एक्सप्रेस  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7       ...

More Articles Like This