मुम्बई : अपना पूर्वांचल महासंघ ने कृपाशंकर को किया सम्मानित
मुम्बई।
तहलका 24×7
महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा अपना पूर्वांचल महासंघ के सरंक्षक कृपाशंकर सिंह के अथक प्रयासों से मुंबई से मऊ तक की साप्ताहिक ट्रेन सुविधा का रेलमंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। इससे पूर्वांचल के लोगों को बहुत राहत हुई है। अपना पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार दुबे व राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अम्बरीश दूबे ने उनका स्वागत शॉल और पुष्पगुच्छ देकर किया।
महासंघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव फूलचंद्र दीक्षित, कोषाध्यक्ष मनोज राय, राष्ट्रीय सचिव अरविंद मिश्रा, मीडिया प्रभारी नागमनी पांडेय, मुंबई सचिव पवन पाल, रायगढ़ ज़िला अध्यक्ष सी. पी. प्रजापति, राधेश्यम यादव एवं अन्य पदाधिकारियों ने इस कार्य को पूर्वांचल के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और अभिनंदन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह, चंदन सिंह, मिठाईलाल सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।