मोदी का मेगा नामांकन, 12 राज्यों के सीएम होंगे शामिल
वाराणसी।
तहलका 24×7
कल यानी 14 मई को नामांकन दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर हमेशा की तरह वाराणसी में रोड शो करने जा रहे है। नरेंद्र दामोदर दास मोदी एक बार फिर अपनी पसंदीदा सीट वाराणसी से ही नामांकन भरकर चुनाव मैदान में होंगे। उत्तर प्रदेश देश की वह भूमि है जहां से देश को सबसे अधिक प्रधानमंत्री मिले, देश में सबसे ज्यादा बार अगर प्रधानमंत्री बनाए गए तो उन्होंने उत्तरप्रदेश से ही चुनाव लड़ा।
पीएम मोदी की खासियत ये है कि वह तीसरी बार भी नामांकन से पहले भव्य रोडशो करने जा रहे हैं, इस बार भी मोदी आज वाराणसी में रोड शो करेंगे। मोदी डोर टू डोर प्रचार के बजाए भव्य रोडशो के जरिए ही वाराणसी की सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए दिखाई देते हैं।