यातायात माह के तहत 1285 वाहनों का किया चालान: जीडी शुक्ला
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
यातायात माह नवंबर के दौरान सोमवार को यातायात पुलिस ने यातायात के नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए 1285 वाहनों का चालान किया।यातायात प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर के दौरान शहर के पॉलिटेक्निक चौराहा पर ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा व बस के चालकों व परिचालकों को इकट्ठा कर यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।
प्रवर्तन की कार्यवाही में 1285 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों के मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी देते हुए हटवाया गया, न हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी।
लाउड स्पीकर से अनाउंस कर यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया। हेलमेट व सीटबेल्ट लगा कर वाहन चलाने, मोटर साइकिल में तीन सवारी ना बैठाना, हाई स्पीड में वाहन न चलाना व वाहनों के शिशों में काली फिल्म न लगानें तथा उससे हो रही दुर्घटनाओं को कम करनें के बारे में जागरूक किया गया।