युवक को निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटा, नाबालिग को जूते पर थूक कर चटवाए
छतरपुर।
तहलका 24×7
मध्य प्रदेश के छतरपुर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक को निर्वस्त्र कर सुनसान इलाके में ले जाकर चार बदमाशों पर मारपीट करने के आरोप लगे हैं। बदमाशों ने युवक को पीट पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। वहीं, जूते पर थूक कर एक नाबालिग से चटवाने के आरोप लगे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों पीड़ितों पर आरोप था कि मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर अश्लील गाने बजाकर गांव का माहौल खराब कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर वीडियो की जांच शुरू कर दी है।

छतरपुर जिले के छत्रशाल नगर में एक युवक को निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटने और नाबालिग को थूककर जूते चटवाने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में एक युवक को चार की संख्या में युवक बेल्ट से पीटने हुए दिखाई दे रहे हैं, फिर उसको निर्वस्त्र कर पीटा गया। वहीं, जूते पर थूककर नाबालिग से जूते चटवाये गए। घटना 12 अक्टूबर की बताई जा रही है, जब दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही थी। इस दौरान डीजे पर गाने बजाए जा रहे थे, तभी दोस्तों में आपसी विवाद हो गया था। जिसको लेकर घटना को अंजाम दिया गया।

पीड़ितों ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।पीड़ित नाबालिग ने बताया कि वह छतरपुर में पढ़ने के लिए गया था। वह छत्रसाल नगर में अपने दोस्त के घर पर था, तभी कुछ लड़के आए और घूमने जाने की बात कहकर उसे और उसके दोस्त को मोहल्ले में ही भूत बंगला के पास ले गए। यहां उसे और उसके दोस्त के साथ मारपीट की। नाबालिग ने बताया कि हमलावरों में से एक ने उसके चेहरे पर जूते से मारा और उससे जूते भी चटवाए।

इतनी बेरहमी के बाद भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।मामले में सिविल लाइन थाने के टीआई बाल्मीक चौबे ने कहा पीड़ित की शिकायत पर चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। छत्रशाल नगर के भूत बंगला इलाके में घटना हुई है। मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद हुआ था, जिसकी जांच की जा रही है।