युवक को बंधक बनाकर विधवा की मांग में भरवा दिया सिंदूर, पुलिस जांच में जुटी
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जिले के पवारा थानान्तर्गत रामपुर सवाई गांव में दबंगो ने एक युवक को बिजली के पोल में बांधकर तीन बच्चों की मां विधवा महिला के साथ जबरदस्ती शादी करा दिया। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को शांतिभंग में चलान कर दिया।

शनिवार की सुबह से एक वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक को बिजली की पोल से बांधा गया है। उसके सामने खड़ी महिला के मांग में सिंदूर भर रहा है। दूसरी तरफ भारी संख्या में युवक पूरे मामले को अपने मोबाईल के कैमरे में कैद कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो पवारा थाना क्षेत्र के रामपुर सवाई गांव का है।

दरअसल इस गांव की एक विधवा महिला तीन बच्चों के साथ रहती है। उक्त महिला से मिलने के लिए अक्सर एक युवक आता है। ग्रामीणों को शक है कि उक्त महिला से युवक सम्बंध है। इसी शक के कारण युवक को दबंग ग्रामीणों ने पकड़कर मारा-पीटा और उसके बाद बिजली के पोल में बांधकर जबरदस्ती विधवा की मांग में सिंदुर भरवा दिया।

इस वारदात की वीडियों सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों का शांतिभंग में चलान कर दिया।