युवक ने फांसी लगा कर दी जान
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र के मानीकलां ग्राम में शुक्रवार को युवक ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव निवासी अनुराग उर्फ मन्टू विश्वकर्मा (28) पुत्र पारसनाथ विश्वकर्मा घर के कमरे में पंखा में रस्सी के सहारे लटकर अपनी जान दे दी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक से पत्नी का कुछ दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था। पत्नी गुड़िया और अन्य लोग नाग पंचमी की पूजा करने गई थीं।
जहां से वापस आने के बाद कमरे का दरवाजा बन्द मिला तो कई बार आवाज लगाने के बाद दरवाजा न खुलने मोहल्ले के लोगों को बुला कर दरवाजे का लाक तोड़कर अंदर देखा तो परिजन अवाक रह गए। पड़ोसियों की मदद से शव को उतार कर निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच में जुटी रही।