10.1 C
Delhi
Saturday, January 18, 2025

युवक से लगभग तीन लाख की साइबर ठगी

युवक से लगभग तीन लाख की साइबर ठगी

# सोशल मीडिया के माध्यम से दिया घटना को अंजाम, मामला पहुंचा थाने

खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी 
तहलका 24×7 
             तकनीकी की मदद से साइबर ठग आए-दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। स्थानीय थाना क्षेत्र के लेदरही गांव निवासी कयामुद्दीन इन ठगों का शिकार बन गए।भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी कयामुद्दीन पुत्र हाफिज अलाउद्दीन के फेसबुक पर मित्र नदीम नाम से एक मैसेज आया जिसमें एक व्हाट्सएप नम्बर दिया गया था। ठग नम्बर देने के बाद अपना शिकार बनाने के लिए जाल बिछाया। पीड़ित को विश्वास में लेने के लिए ठग ने कहा कि मैं आपके खाते में पैसा भेज रहा हूं, संभाल कर रखना और जब मैं सऊदी से आऊंगा तब मुझे देना।
पीड़ित कयामुद्दीन ने उसके झांसे में आते हुए सहमति जताया तो नदीम नाम के ठग ने 5 लाख 59 हजार 544 रुपये का एक डमी मैसेज भेजकर विश्वास जीत लिया। बीते मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे जालसाज ने पीड़ित को मैसेज भेजा कि सऊदी में फंस गया हूं, पैसे की तत्काल जरूरत है, जो मैं पैसा आपके खाते में भेजा हूंउसे वापिस कर दो।
भुक्तभोगी जालसाज के झांसे में आकर बताए गए खाते में छह बार में 2 लाख 95 हजार रुपये भेज दिया। पैसे भेजने के बाद जब भुक्तभोगी पैसे देने के लिए खाते से पैसा निकालना चाहा तो खाते में किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं आया था। तब प्रार्थी के होश उड़ गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगाई है। साइबर सेल में भी मामला दर्ज कराया है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। साइबर थाने के माध्यम से घटना जांच की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी तहलका 24x7. ...

More Articles Like This