युवती ने खाया जहरीला पदार्थ
शाहगंज, जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव में परिजनों की डांट से छुब्ध होकर युवती ने घर में रखा जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए।
उक्त गांव निवासी रानी (18) पुत्री लालता प्रसाद ने बुधवार को मामूली कहासुनी के दौरान परिजनों की डांट से छुब्ध होकर घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त युवती की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।